इस फानी दुनिया में अपनी जज्बात रोक नहीं सका !
अपनी बात : अपनी जज्बात
–‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ सहित शताधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लिए नाम दर्ज करानेवाले बिहार के एकमात्र इंटेलेक्चुअल पर्सन;
–बिहार मानव शृंखला (Bihar Human Chain 2018) के लिए 5,42,934 संदेशों का एक व्यक्ति द्वारा प्रेषण/संकलन पर ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में नाम दर्ज;
–लगातार 14 बार पद्म अवार्ड (Padma Award) के लिए नामांकन पर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में Records दर्ज;
–एकबार ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड’ के लिए नामांकित;
–अमेरिकन मैथेमैटिकल सोसाइटी से गणित-शोध प्रशंसित;
–500 से अधिक सरकारी स्तर की परीक्षाओं में Qualify;
–कविता के क्षेत्र में नेशनल अवॉर्ड;
–लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 8 रिकॉर्ड्स दर्ज़;
–शिक्षकीय-प्रवेश हेतु सर्वाधिक योग्यताधारण का ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में नाम दर्ज;
–यूनाइटेड किंगडम के ‘रिकॉर्ड्स होल्डर रिपब्लिक’ में 10 रिकॉर्ड्स दर्ज;
–बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने Most Talented Asian का खिताब दिया;
–अमेरिकी संस्था ‘फोर्ड फाउंडेशन इंटरनेशनल’ के फाइनलिस्ट तथा इस संस्था के हिंदी में इंटरव्यू देनेवाले पहले भारतीय;
–भारत सरकार को भूकम्प पर शोध प्रस्तुत करनेवाले पहला सिविलियन;
–महात्मा गाँधी पर पहला कॉपीराइट होल्डर;
–विज्ञान/प्रेत/अंतरिक्ष को एकसाथ किए Fiction के प्रथम कॉपीराइट होल्डर;
–भारत के कम उम्र के समाचार पत्र संपादक;
–10,000 से ऊपर रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित -प्रसारित;
–20,000 से ऊपर सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम अन्तर्गत सूचनावेदन प्रेषित;
–2,05,00,912 तरीके से हिंदी शब्द ‘श्री’ का लेखन;
–बिहार मानव शृंखला (Bihar Human Chain) के लिए 5,42,934 संदेशों का प्रेषण/संकलन;
–प्रतिदिन SMS प्रेषण सहित दोस्तों को 31 मई 2019 तक 3,16,055 SMS नित्य नए-नए विचारों का प्रेषण कर अभिवादन करना;
–8,00,000 से अधिक समाचारों का कतरनों (Newspaper Clippings) का संग्रह के लिए ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’;
–1,00,000 से अधिक पत्राचार द्वारा (by post) एकल पत्र प्रेषण और प्राप्ति हेतु वर्ल्ड रिकॉर्ड;
–लगभग 5,250 गणितीय-सूत्रों और अंकितगणितीय प्रश्नोत्तर-तरीके की खोज। ‘Formula of Prime Numbers and Non-FLT’ की खोज के साथ गणितीय रिसर्च को लेकर महान वैज्ञानिक प्रो. स्टीफ़ेन हॉकिंग, रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष व नोबेल पुरस्कारकर्त्ता डॉ. वी. रामकृष्णन आदि के Email प्राप्त। इत्यादि।