कोलंबस की खोज
सिर्फ 1729 संख्या ही रामानुजन संख्या नहीं है, क्यों ?
रही बात, कक्षा-6 के छात्रों के द्वारा 2520 को जानने की बात ! तो इस बारे में यही कहना है कि जब कोलंबस ने अमेरिका की खोज किया, तो उनके मित्रो ने कहा- यह कौन सी बड़ी बात है ?
हमें प्रतिस्पर्द्धी होनी चाहिए, किन्तु किसी की उपलब्धि को बकवास बताना, स्मरणीय नहीं कही जा सकती ! इसे अन्यथा न लेंगे !
1729 की खोज को कक्षा-6 के विद्यार्थी ज्ञात क्यों नहीं कर सकते थे? वैसे तब 6ठी के छात्र ही होंगे, रामानुजन ! उसने 1729 की खोज किये, उनके अन्य सहपाठियों ने क्यों नहीं ?
मैंने 2520 की विशेषता की खोज वर्ष 1996 में ही की है, यह गणितीय अवदान तो है ही ! अगर इनसे पहले किसी ने भी 2520 की विशेषता बतलाई हैं, तो यहाँ साक्ष्य दे सकते हैं….