इतिहास

सतरंगी समाचार कुञ्ज-24

आप लोग जानते ही हैं, कि ‘सतरंगी समाचार कुञ्ज’ में सात रंगों के समाचार हम लिखते हैं, शेष रंगों के समाचार कामेंट्स में आपकी-हमारी लेखनी से लिखे जाएंगे. आइए देखते हैं इस कड़ी के सात रंग के समाचार, पहले रंग के समाचार से पहले कुछ जरूरी बातें-

Tips For Corona Protection: भारतीयों को कोरोना से बचाएंगी 7 जरूरी चीजें
अनलॉक 1.0 सरकार की ओर से कई राज्यों में कई पब्लिक प्लेसेज पर जाने की अनुमति मिल गई है। यह समय की जरूरत है कि हम अपने काम पर भी ध्यान दें और सेहत पर भी। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी तरीकों को अपनाना बेहद जरूरी है। यहां जानें, उन 7 दमदार तरीकों के बारे में
1.मास्क
2.गॉगल
3.गर्म पानी
4.काढ़ा
5.योग
6. ध्यान
7.समर कैप या हैट

 

1.गजब की जोड़ी-अनोखी शादी: एक-दूजे के हुए 3 फुट के दूल्हा-दुल्हन

कहते हैं जोडियां भगवान तय करता है। ऐसा ही हुआ यूपी के मेरठ में रहने वाले फिरोज के साथ। उनका कद सिर्फ फुट है इसलिए उनके साथ कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता करने को तैयार नहीं होता था। लेकिन एक दिन अचानक एक दोस्त के घर जाने पर उनकी किस्मत बदल गई।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अनोखी शादी काफी चर्चित हो रही है। कोरानावायरस संक्रमण में लोगों को बढ़ी परेशानी के बीच तीन फुट के फिरोज की जिंदगी आसान हो गई। उन्हें उनकी ही ऊंचाई की बेगम मिल गई। वह निकाह करके काफी प्रसन्न हैं। दोनों के परिजनों ने बताया कि छोटा कद होने के कारण बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन कहते हैं जोड़ी तो ऊपर वाला ही बनाता है। इनकी शादी को लेकर दोनों के परिजन काफी खुश हैं।

2.Sonam Wangchuk on China: सोनम वांगचुक से डर गया चीन, ये है माजरा
लद्दाख बॉर्डर पर भारतीय सेना के सामने अड़ा चीन इस वक्त सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk on China) से डरा हुआ दिखाई दे रहा है। सोनम वांगचुक ने चीन के उत्पादों के बहिष्कार की बात उठाई तो उसे मिर्ची लग गई है।

3..क्या कान से फैलता है कोरोना?
कानों के अंदर की त्वचा मुंह के टिश्यूज और नाक के साइनसज़ जैसी नहीं है, जिनके जरिए वायरस आसानी से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। यही वजह है कि कानों की त्वचा के जरिए कोरोना वायरस हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर पाए इसकी संभावना एकदम ना के बराबर है।

4.कभी ठुकराया था सॉफ्टबैंक का करोड़ों का ऑफर, अब बनने वाले हैं अरबपति
जापान की कंपनी ऑप्टिम कॉर्पोरेशन के मालिक शुन्जी सुगाया ने कभी सॉफ्ट बैंक का एक बड़ा ऑफर ठुकरा दिया था और वह सॉफ्ट बैंक के फाउंडर जैसे अरबपतियों की लिस्ट में शुमार होने वाले हैं।
शुन्जी सुगाया ने सॉफ्ट बैंक का ऑफर ठुकरा दिया था और आज वह जापान के अरबपतियों में शामिल होने से बस एक कदम दूर हैं
23 साल की उम्र में शुन्जी सुगाया की जिंदगी में एक लाइफ चेंजिंग मोमेंट आया था
सुगाया ने एक इंटरव्यू में कहा- उस समय मैं एक स्टूडेंट था और उस ऑफर ने मेरे अंदर एक भरोसा पैदा कर दिया
कंपनी के शेयर 79 फीसदी बढ़े हैं और सिर्फ बुधवार को ही उनकी कंपनी के शेयरों में 7.9 फीसदी का उछाल आया है

5.कोरोना की इस दवा ने दी गुड न्‍यूज, बंदरों में कोविड-19 रोकने में असरदार
Coronavirus medicine remdesivir news: अमेरिकी रिसर्चर्स के मुताबिक, SARS-CoV-2 से ग्रस्‍त बंदरों पर रेमडेसिवीर दवा का पॉजिटिव असर देखने को मिला है। उनके वायरल लोड में कमी आई।
एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर ने बंदरों पर प्रयोग में दिए शानदार नतीजे
SARS-CoV-2 से इन्‍फेक्‍टेड बंदरों में वायरल लोड हुआ कम
फेफड़ों की बीमारी रोकने में भी मिली सफलता, असरदार है रेमडेसिवीर
कोविड-19 के इलाज की खातिर रेमडेसिवीर का हो रहा है ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल

6.चीन में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, फिर स्पीड पकड़ सकती है महामारी
Coronavirus in China: चीन में कोरोना वायरस के दूसरी लहर (Second Wave of Covid-19 Pandemic) को लेकर चेतावनी जारी की गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Chinese Center for Disease Control and Prevention) ने एक रिसर्च में कहा है कि दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिससे चीन में भी इस वायरस के फैलने की संभावना बढ़ गई है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के 4 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रॉयल की स्टेज में हैं।

7.अनलॉक 1.0: जरूरी बातों का रिविजन
कोरोना मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। अब सतर्कता दो तरह से होनी चाहिए। एक, हम कोरोना से बचने की हर संभव कोशिश करें और दूसरा, अगर टेस्ट में पॉजिटिव हों तो फिर क्या करें और क्या नहीं।
कोरोना चाहे खतरनाक बीमारी है, लेकिन इसका बचाव बेहद आसान है। अगर हम नीचे की बातों का ही ध्यान रख लें तो इससे बचे रह सकते हैं:

सर्दी-जुकाम (फ्लू) से पीड़ित शख्स से कम-से-कम 2 मीटर (6 फुट) की दूरी बनाकर रखें

अगर हम खुद घर में छीकें या खांसें तो अपनी नाक और मुंह को पेपर नैपकिन से जरूर ढकें और फिर इसे डस्टबिन में डाल दें। पेपर नैपकिन न हो तो नाक के पास अपनी बाजू ले जाएं। रूमाल का इस्तेमाल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि अगर किसी के मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स में वाइरस मौजूद है तो वह रूमाल में मौजूद रह सकता है।

बेसिक सावधानियां
घर से बाहर मास्क लगाना न भूलें
तरह-तरह के मास्क
सर्जिकल मास्क
ये दो से तीन लेयर वाले मास्क होते हैं।
सर्जिकल मास्क डॉक्टर, नर्स और मरीज पहनते हैं।
इन्हें पहनने से हवा में मौजूद बड़े सूक्ष्म कणों से बचाव हो जाता है।
यह बैक्टीरिया को शरीर में दाखिल होने से रोक देता है।
होम आइसोलेशन वाले मरीज और सहायक ट्रिपल लेयर मास्क पहनें।
इसे 8 घंटे में बदला जाना चाहिए।
मास्क गंदा हो जाए तो तुरंत बदल देना चाहिए।

कुछ फटाफट सुर्खियां-

1.तैरने वाला अनोखा घर 48 घंटे में तैयार, देखें 3D प्रिटिंग का कमाल

2..लॉकडाउन- 5 का एक वीक, लोगों ने खोजी नई तकनीक!

3.कभी टिड्डी को ‘हल’ चलाते और मछली को ‘बियर’ पीते देखा है?

4.Artemis Mission 2024: चांद के रास्ते में ‘होटल’ बनाएगा NASA

5.जवान के लिए बनाया छाता, जिसमें है पंखा, लाइट और चर्जिंग प्वाइंट

6.छात्रों को पढ़ाने के लिए टीचर ने किया जुगाड़, लोग कर रहे हैं सलाम

7.बच्‍चों को अपने पिता से विरासत में मिलती हैं ये 6 चीजें

चलते-चलते
आजकल बार-बार भूकंप आने से हड़कंप मचा हुआ है. इसके लिए यह समाचार अवश्य पढ़ें और तदनुसार अनुपालन करें-
Earthquake: भूकंप आने पर अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स, बच सकेगी आपकी जान

इन सभी समाचारों को आप गूगल सर्च करके पढ़ सकते हैं. ये सभी समाचार रोचक भी हैं और ज्ञानवर्द्धक भी.

आशा है आपको सतरंगी समाचार की यह कड़ी भी पसंद आई होगी. आप भी कामेंट्स में विभिन्न रंगों के ऐसे अनोखे-रोचक-जागरूकता से ओतप्रोत सकारात्मक समाचार लिख सकते हैं.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “सतरंगी समाचार कुञ्ज-24

  • लीला तिवानी

    कोरोना: 103 वर्षीय डॉक्टर ने किया 42.2Km चलने का फैसला
    दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 73,43,80 7 हो चुकी है सबको बेसब्री से कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। लेकिन यह साफ नहीं है कि वैक्सीन कब तक आएगी। खैर, कोविड 19 का इलाज जल्द से जल्द दुनिया के सामने आ सके । इसलिए एक 103 वर्षीय डॉक्टर ने वॉकिंग मैराथन दौड़ने का फैसला किया। ऐसा करके वह कोविड 19 के इलाज से जुड़ी रिसर्च के लिए फंड जुटा रहे हैं।

Comments are closed.