लेखविज्ञान

क्या π का मान 19/6 या 3.1666… है ?

धागे की सहायता से वृत्त का क्षेत्रफल और ‘पाई’ (π) का मान निकालना ! विदित हो, पाईमान के लिए वृत्त की परिधि का महत्व है, यथा-

“ग्राफपेपर के मध्यबिंदु को केंद्र मानकर 14.5 से.मी. व्यास का एक वृत्त खींचते हैं तथा धागे की सहायता से उक्त वृत्त के चारों तरफ खींची गई रेखा को मापते हैं, जो उनका परिधि होता है, जो कि 45.91666…. से.मी. प्राप्त होती है ।”

प्रश्न है, 14.5 से.मी. ही क्यों ? यह इसलिए कि प्रथम बार जिस ग्राफपेपर का इस्तेमाल किया, मन में 14.5 से.मी. ही आई ! अब परिभाषा है :-

परिधि : व्यास = पाई

या, 45.91666 : 14.5 = π
या, 3.1666 = π
या, 19/6 = π

जबकि π = 22/7 से परिधि की माप 45.571428 से.मी. ही प्राप्त होती है । अत: π का मान 19/6 है, न कि 22/7

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.

5 thoughts on “क्या π का मान 19/6 या 3.1666… है ?

  • डॉ. सदानंद पॉल

    महोदय
    आपके अनुसार जब हाईस्कूल के टीचर ने आपको तब क्या बताए, मैं तो वहाँ उपस्थित नहीं था
    😀😁
    शुभ संध्या❤

  • डॉ. सदानंद पॉल

    महोदय !
    आपने 355/113 कहाँ से लाये ?
    जब π = c/d होती है, तो मैंने भी धागे विधि से मापन किया ! यह फ़ख्त मेरी अवधारणा है, आप भी दे सकते हैं ! गवेषणा करने के लिए सभी स्वतंत्र हैं, फिर भ्रम की स्थिति क्यों ?
    ध्यान देने योग्य बातें यह है कि parallel π = 19/6 का प्रस्तुतीकरण भारत सरकार के विज्ञान सम्मेलन 2004 में NPL सभागार में हुई थी, फिर मन से भ्रम निकाल π पर वृहदतम शोध कीजिए !

    • डाॅ विजय कुमार सिंघल

      आपको नहीं पता तो मैं क्या करूँ? यह हमें 1972 में हाईस्कूल में हमारे गणित के अध्यापक ने बताया था। आप इसे गलत सिद्ध कीजिए।

      • डॉ. सदानंद पॉल

        महोदय🙏
        आपके अनुसार जब हाईस्कूल के टीचर ने आपको तब क्या बताए, मैं तो वहाँ उपस्थित नहीं था
        😀😁
        शुभ संध्या❤

  • डाॅ विजय कुमार सिंघल

    पाई का मान 355/113 माना जाये तो यह दशमलव के चार स्थानों तक शुद्ध आता है अर्थात् 3.1416, जबकि 22/7 से 3.1428 केवल दो स्थानों तक शुद्ध है और 19/6 से 3.1667 केवल एक स्थान तक ही शुद्ध है। कृपया भ्रम पैदा न करें। सही मान का उपयोग करें।

Comments are closed.