मोर
राष्ट्रीय पक्षी हूं मैं मोर,
कें-कें बोल मचाता शोर,
बादल देखूं छम-छम नाचूं,
बच्चों का मैं प्यारा मोर.
पंख हैं मेरे वड़े सजीले,
सिर पर मेरे ताज है,
नीली-प्यारी-लम्बी गर्दन,
भारत को मुझ पर नाज है.
राष्ट्रीय पक्षी हूं मैं मोर,
कें-कें बोल मचाता शोर,
बादल देखूं छम-छम नाचूं,
बच्चों का मैं प्यारा मोर.
पंख हैं मेरे वड़े सजीले,
सिर पर मेरे ताज है,
नीली-प्यारी-लम्बी गर्दन,
भारत को मुझ पर नाज है.