सपना
आईसक्रीम के बादल देखे,
शरबत भरी हैं नदियां,
चॉकलेट के पहाड़ खड़े हैं
नाचे मोर ता-ता-थैयां.
इंद्रधनुष का बड़ा सा झूला,
झूलूं मैं, झुलाए चंदनिया,
गाते गीत सलोने पक्षी,
भरती कुलांचें वन की हिरनिया.
मैंने देखा सपना सुहाना,
जो सुनता होता मस्ताना,
कभी तो होगा पूरा सपना,