‘योग’ को आयु से जोड़ना गलत है
‘योग’ शब्द ‘युज’ में ज पर हलन्त से बना धातु से निःसृत है । ज़िन्दगी के रेलमपेल में एक गरीब व्यक्ति इतने शारीरिक कसरत करते हैं कि यह उनके लिए योग है । योग के लिए अपने-अपने आसन हैं । क्रीड़ा और टहलना भी योग है ।
लोग यह क्रिया प्रतिदिन करते हैं। अगर विविध आसनों की बात की जाय, तो ‘संभोग’ भी एक ‘योग’ है । लेकिन ‘योग’ को आयु से जोड़ना गलत है! पत्रकार खुशवंत सिंह ने कभी योग नहीं किया, किन्तु 90 से ऊपर की आयु पाए!
मैं पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे स्वस्थ व्यक्ति मानता हूँ, जो 90+ की आयु पाकर भी अपना स्वास्थ्य को बरकरार रखे हुए हैं! परंतु जो बेरोजगार है और इस महंगाई की मार ने उनके 2400 कैलोरी भोजन की योजना को सीमित कर दिया है, वह कैसे ‘योग’ कर पाएंगे? यह सरकारों के लिए यक्षप्रश्न है!