23 जून यानी अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस
23 जून यानी ‘अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस’ है ! बड़े समाजविद राजा राम मोहन राय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर आदि ने विधवाओं के पुनर्विवाह कराकर ऐसी देवियों को उनकी नीरस हो चले जीवन को सुंदर और सुखद अहसास दिला पाए थे ।
मैं जिस समाज में रहता हूँ, यहां वैधव्य जीवन में आ चुकी ब्राह्मण कन्याओं के पुनर्विवाह की प्रतिशतता अत्यल्प है । अपनी युवापन में ही विधवा हो चुकी ऐसी ब्राह्मणी का पुनर्विवाह उनके जीवन को मधुर और सुखद बनाने के लिए आवश्यक है !
उसे विधवा-विलाप करने से बचाइए ! ऐसे सामाजिक प्रकाश को आगे बढ़ाइए ! बेटी समाज की होती है, न किसी कुम्हार की, राजपूत की या न गंगू तेली की, न धनेश्वर बाबू की !