स्वच्छता का अर्थ सिर्फ शरीर की ही सफाई से नहीं है
स्वच्छ मन में स्वच्छ तन संभव है । स्वच्छता हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है । घर सहित आस – पास और बाहर भी स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है । सभी लोगों के सक्रिय सहयोग से ही स्वच्छता बनी रहेगी । स्वच्छता का अर्थ सिर्फ शरीर की ही सफाई से नहीं है ।
घर के अंदर, दरवाजे सहित सड़क, चौक, मोहल्ले, गाँव, शहर, धार्मिक स्थल, होटल, स्कूल, कॉलेज इत्यादि स्थानों की सफाई भी हमें नियमित करने चाहिए । महिला, पुरुष सहित बच्चों और किशोरों को भी इस अभियान में शामिल होने चाहिए । तभी विश्व के अन्य देशों की तरह हमारा देश भी अगली पंक्ति में आ पाएगी।