राजनीतिलेख

सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री

वर्ष 1960 से अफ्रीका में 200 से अधिक सैन्य तख्तापलट हुए, लेकिन कहा गया है कि ‘हर तख्तापलट खून की मांग करती हैं’ । परंतु जिम्बाब्वे जिन्हें 1980 में ब्रिटिश शासकों से आजादी मिली थी, किंतु 1980 से लेकर 2017 तक यानी 37 साल तक ब्रिटिश शासक तो वहां से भाग गए, अपितु रॉबर्ट मुगाबे ने जिम्बाब्वे पर 37 साल तक तानाशाही-जैसा राज किया।

राजा कैसा भी हो, लेकिन जब तक वह नागरिकों के दर्द को न समझ पायें, वह टूटती ही हैं, ठीक 37 साल बाद हुए तख्तापलट में उनकी तानाशाही तो टूट गयी, लेकिन अनजाने में ही सही परंतु युवाओं में यह सीख देने में वह कामयाब हो गए कि 94 साल के मुगाबे बुजुर्ग होने के बाद भी राजनीति में चिर युवा हैं।

वहीं कुछ मिथक को तोड़ते हुए मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने उम्र को धता बता, वहां के पुनः प्रधानमंत्री चुने गए और उसने भारतीय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री बनने की उम्र को पीछे छोड़ते हुए 92 साल में मलेशिया के बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन गए।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.