क्षणिका

सदानंद पॉल की 6 रहस्यमय क्षणिकाएँ

1.

पदना घोड़ा

जो बेपेंदी का लोटा है,
ऐसे अ-तटस्थ
यानी पेंडुलम
टमाटरटाइप लोगों को
गाँव में
‘पदना घोड़ा’ कहा जाता है !

2.

प्रधानसेवक

प्रधानमंत्री कई बने हैं ?
परंतु प्रधानमंत्री बनकर
सिर्फ एक ने बताए
कि वो चायवाला था,
अब ‘प्रधानसेवक’ हैं।

3.

ईश्वर की खोज

जब मैं 8 वर्ष का था,
तो किसी ने कहा-
ईश्वर हरिद्वार में रहते हैं
और उसी के साथ
वहाँ भाग गया,
पर नहीं मिले ?
अबतक खोज जारी है !

4.

आवारा आदमी

मेले में दादाजी से
चश्मे की ज़िद करता था,
तो कहते थे-
चश्मा ‘आवारा आदमी’ पहनते हैं !
दादाजी कभी चश्मा नहीं लगाए
और
अबतक मैंने भी….

5.

महँगे कोट

मैं विलासितापूर्ण रहन-सहन के विरुद्ध हूँ,
चाहे घर के सदस्य हो
या बाहर के !
तेजप्रताप की शादी में खर्च हो
या पीएम के महँगे कोट !

6.

पिकनिक और संवेदना

ऐसे कई नेतवन हैं,
जो फेसबुक पर
मृतक परिवार के प्रति
संवेदना जाहिर करेंगे
और खुद परिवार सहित
शिमला में पिकनिक मनाएंगे !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.