मूत्रालय
एक भी मूत्रालय नहीं है, मनिहारी नगर पंचायत के सड़क किनारे ! मनिहारी नगर पंचायत क्षेत्र में कितने ‘मूत्रालय’ की व्यवस्था हैं? पुरुष का तो है ही नही ! महिलाओं के लिए सोचना ही बेमानी है!
आश्चर्य की बात है, इस नगर पंचायत में एक से एक योग्य वार्ड पार्षद व वार्ड आयुक्त हैं, किन्तु, बावजूद …… ! सिर्फ ODF नहीं, खुले में मूत्र विसर्जन न हो, उसके लिए नगर पंचायत प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन, प्रखंड प्रशासन क्या कर रहे हैं?
पहलीबार जिच्छु कक्का मनिहारी नगर पंचायत घूमने आए थे और इसी क्रम में उन्हें पेशाब की तलब हुई । मूत्रोत्सर्जन के लिए इधर-उधर भागदौड़ किये, किन्तु मूत्रालय कहीं नहीं मिला और इस बुढ़यापे में धोती में ही पेशाब कर दिए।