छुआछूत
बसंती को आज घर पर ही देख कर पड़ोस वाली मौसी बोली,” क्यों री बसंती, आज काम पर नहीं गई?”
“पता नहीं मौसी, क्या अजीब सी बीमारी आ गई है। मालकिन ने काम पर आने से मना कर दिया है और कह रही थी कि छूने से ही यह बीमारी फैल जाती है। इसलिए कुछ दिन तक वो खुद ही काम कर लेंगी। ” बसंती बोली।
“और अगर कोई दूजे से छू जाए तो?” मौसी आंख और हाथ नचा कर बोली।
“मालकिन बता रही थी कि फिर साबुन से हाथ धोने या नहा लेना चाहिए” बसंती ने कुछ याद करते हुए मौसी को जवाब दिया।
“लगता है जिस छुआछूत से डरते हुए गांव छोड़ा था, वही पीछा करते हुए शहर भी आ गई है” मुक्तभोगी मौसी आंखों की नमी छुपाते हुए घर के अंदर चली आईं थीं ।
अंजु गुप्ता