5 ऐतिहासिक कविताएँ
1.
खूबसूरत
कल कहाँ थे ?
13.7. यानी तेरा साथ
गायब रही !
जवाब नदारद !
लाजवाब आयद !
इतनी दुरस्त !
जितनी खूबसूरत !
2.
प्रकाशित चयन
आह्लादित प्रभात,
अपनी-अपनी सुरक्षा लिए
मंगल दिवस !
सुमंगल यात्रा,
महायात्रा के विशद अध्ययन लिए
आशीष नयन,
प्रकाशित चयन !
3.
सीता
रामायण की देवी
श्रीराम की जीवनसंगिनी
लव-कुश की माँ
‘सीता’ की जन्मभूमि
सीतामढ़ी, बिहार में है,
नेपाल, जनकपुर में नहीं !
यह उनकी कल्पनाप्रसूत है !
4.
राम
‘ओली’ ने रामजन्म पर
विवाद कर
यह स्वीकारे कि
‘नेपाल’ तब
अवध (अयोध्या) साम्राज्य में था,
क्योंकि रामायण में
नेपाल का वर्णन नहीं है !
5.
गौतम बुद्ध
महात्मा बुद्ध का जन्म
उड़ीसा, कपिलेश्वर में हुआ था,
नेपाल, कपिलवस्तु में नहीं !
यह तो
पर्यटन रोजगार की तलाश में
नेपाल ने असाक्षय को साक्ष्य बनाए !