यादें
बिटियाँ को माँ का प्यार देकर बड़ा किया। पत्नी जब बिटियाँ पांच साल की थी तब गंभीर बीमारी की वजह से चल बसी।बिटियाँ को माँ का प्यार तो नही मिल सका।पिता ने ही अपने हिस्से में से माँ के लाड़ प्यार की भूमिका निभाके बड़ा किया।बिटियाँ बड़ी होकर विदेश ब्याही गई।अकेली विदेश में कांच की खिड़कियों से झांक कर मृगतृष्णा निगाह से रिश्तों को ढूंढती रहती।मगर परदेश में ये सब भला क्या मुमकिन।शायद नही।जब छोटी थी तो हवाईजहाज की आवाज आकाश में सुनकर निहारती ।तब भी उसमे कोई नजर नही आता था।आज खुद हवाईजहाज में बैठ कर ऊपर से देखने पर अपना शहर नही दिखाई देता।बस निगाहे ढूंढती रहती।हवाईजहाज से जाते और आते समय नयन सजल हो उठते। परदेश होता ही अपनो से दूर जाने को।जहाँ वापस आने को कम समय और आकांक्षा ज्यादा। खुशी भी समाहित रहती है।कि बिटियाँ विदेश में है।जिंदगी के रिश्ते दो राहों में बट जाते है।देश मे माता पिता, भाई बहनों और अन्य रिश्तों की फिक्र ।विदेश में पति की सेवा । दूरियां को निभाने के लिए मोबाइल ही एकमात्र सहारा है।जो हाल बता सकें।जब मोबाइल पर बात होती तो।सारे दिन बातो की ही चर्चा होती।पूरा दिन खुशमय हो जाता।रिश्तों में बात करने पर ही जान आजाती।यह सच भी है कि बात करना जरूरी है। नही तो रिश्ते बेजान हो जाते है।औऱ दूरिया बढ़ जाती है।बात करने पर आत्मबल मजबूत होता है।और लगने लगता हैकि अपना भी कोई दुनिया मे जो ख्याल रखता है।यदि मोबाइल पर संदेश या बात नही होती।तो मन के साथ आंखे भी रोने लगती।आँखियो का सारा काजल बह जाता।विषम परिस्थियों में दुखद घटना के समाचार से रिश्तो को सांत्वना मोबाइल पर ही दी जाती है।क्या करें रिश्ते अब जा बसे सात समंदर पार।किन्तु सिसकने की ध्वनि मोबाइल में स्पष्ट सुनाई देती।बस सर पर हाथ रखने वालों या आंसूं पोछने वाले नही मिल पाते ।सब कुछ अपने को ही करना होता।अभिव्यक्ति, अंतर वेदना को कौन सुनता है विदेश में। रीति रिवाजों का आवरण विदेशो में काम नही आता।ये सब कुछ यहां ही चलता है।वहां सब कुछ अलग ।समय,खाना, पहनावा,भाषा आदि सब कुछ अलग।