बौद्धिक टॉनिक
लॉकडाउन में काफी लोग विचलित रहे, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग और फिर फिजिकल डिस्टेंसिंग से घर के भी सभी सदस्य अलग-थलग रहे, ऐसे में सिर्फ एक व्यक्ति को लेकर जो तात्कालिक खेल दिखाई पड़ा, वह सुडोकु पहेली को हल करना ही है, जो कि बौद्धिक टॉनिक है और खिलाड़ी के स्वयं के अंदर गणित ज्ञान का विकास करना भी है। अन्य खेलों में प्रतिपक्ष के प्रति बेईमानी और ईर्ष्या भाव आ सकती है, किन्तु सुडोकु पहेली से लोगों में सिर्फ सकारात्मक भाव ही जगेगी!