सूअर और ओडीएफ
ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्ति अभियान से सूअर हैं खफ़ा ! सदियों से ‘गू’ को चाव से खाने वाले सूअर इन दिनों खफ़ा हैं । मेरे गांव में लगभग 300 सूअर हैं, जो ‘गू’ (मानव मल) के अलावा अन्य किसी प्रकार के भोजन नहीं करते हैं ।
सरकार पर पशुओं का आहार छिनने का आरोप ! यह दीगर बात है, कुछ सूअर टाइप लोगन भी ओडीएफ से परेशान हैं ! ‘स्वच्छता’ अभियान में तन की स्वच्छता, घर की स्वच्छता और बाहर की स्वच्छता पर तो ध्यान दिया गया, परंतु ‘दिल’ की स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया गया ।
दिल को किस झाड़ू से साफ करूँ, अबतक बताया नहीं गया ? ….क्योंकि अपुन के दिल को समझा लेता हूँ, किन्तु प्रेमिका के दिल को कैसे समझाऊं, जो मई 1996 से नहीं समझ रही है !