इतिहासलेख

राजेश खन्ना : हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार

‘राजेश खन्ना’ यानी हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार की पुण्यतिथि 18 जुुुलाई है । वर्ष 2012 में उनका देहांत हो गया था । जतिन खन्ना उर्फ राजेश खन्ना को सादर नमन और श्रद्धांजलि ! उनकी लगातार 12 फिल्में हिट हुई थी, कटी पतंग, आराधना, आनंद…..

कहा जाता है, वे जैविक माता-पिता से इतर अन्य ने उनका पालन-पोषण किया था, वे जन्म के बाद अनाथ थे ! फिल्मी सफलता के बाद उन्हें घमंड हो गया था तथा अमिताभ के अभिनय पर हमेशा ही कमेंट करते थे ! उनके कई से अफेयर थे ! उनका दाम्पत्य जीवन भी ठीक-ठाक नहीं रहा । डिम्पल कपाड़िया उनसे अलग हो गयी । उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार फ़िल्म अभिनय में हैं ।

वे कई बार लोकसभा सांसद रहे ! शत्रुघ्न सिन्हा इनसे लोस चुनाव हार चुके हैं और वे आडवाणी जी के विरुद्ध भी लड़े और उन्हें पानी पिला दिए थे ! वे कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्त्ता थे । कभी उनसे मेरी भी मुलाकात हुई थी।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.