संस्कृत व्याकरण के आधुनिक रचयिता
संस्कृत भाषा और साहित्य संसार की प्राचीनतम भाषा और साहित्य में है। संस्कृत विद्वान पं. काशीनाथ मिश्र को सादर नमन। मिति 18 जुलाई 2018 को संस्कृत के विद्वान तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति (1998-2001) रहे पं. काशीनाथ मिश्र का निधन 95 वर्ष की आयु में हुआ था, 19 जुलाई 2018 को स्व. मिश्र का अंतिम संस्कार वाराणसी में किया गया था।
उनकी रचित ‘संस्कृत व्याकरण’ काफी प्रसिद्धि प्राप्त की है । यह पुस्तक भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ एक अमेरिकी विश्वविद्यालय के सिलेबस में भी सम्मिलित है। वे राष्ट्रपति पुरस्कृत भी थे।
पं. काशीनाथ मिश्र मेरे एक सहकर्मी के नानाजी थे । पं. मिश्र से सम्बंधित जानकारी उन्हीं से प्राप्त हो पाई । परमशक्ति इस महान व्यक्तित्व को आत्मिक शांति प्रदान करेंगे, सादर नमन और सादर श्रद्धांजलि!