महामहिम राष्ट्रपति के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण
देश के शालीन वक्ताओं में एक महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के प्रति हृदयश: शुभकामनाएं ! श्री राम स्वामी (श्री आर. वेंकट रमन) के कई वर्षों के बाद श्री राम नाथ (श्री कोविंद) दो साल पहले 20 जुलाई 2017 को भारत के प्रथम नागरिक बन भारत को ‘रामराज्य’ के स्वप्न को साकार करने आए !
कहते हैं, 14 वर्ष वनवास झेले त्रेता के श्रीराम के जीवन की एक गलती कि उनसे दलित शम्बूक प्रताड़ित हुए थे, आज भारत के 14 वें नाथ (राष्ट्रपति) श्री राम (कोविंद जी) उस शम्बूक परिवार के सदस्य हैं…
यह तो स्वत: त्रेता में हुए अकस्मात घटना को लेकर प्रायश्चित है, तो त्रेताई शम्बूक के प्रति सच्ची आदरांजलि भी ! महामहिम राष्ट्रपति के रूप में 3 वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक शुभमंगलकामनाएँ!