6 मशहूर कविताएँ
1.
सस्ती वस्तु
महँगे और सुंदर बर्त्तन
शो के लिए होते हैं,
उपयोग या उपभोग के लिए नहीं !
इसलिए यह एक जगह
रख दिये जाते हैं !
…..और वह वहाँ होकर
ढनमनाते हैं,
आपस में लड़ते हैं !
इसलिए उपभोग की चीजें
सुंदर हो, जरूरी नहीं !
टिकाऊ हो, कामी हो,
यह जरूरी है !
2.
लालजी टंडन
बिहार के पूर्व राज्यपाल,
पूर्व केंद्रीय मंत्री,
अटलजी के मानस;
सम्प्रति मध्यप्रदेश के राज्यपाल
लालजी टंडन के निधन पर
सब हैं शोक-संतप्त,
लिए आशीष से अभिशप्त !
नमन और श्रद्धांजलि,
सादरांजलि, हृदयांजलि !
3.
सरकार नहीं हो निजी
भारतीय रेलवे के
‘निजीकरण’ से चिंता कैसी ?
इससे बिना टिकट
यात्रा करनेवालों पर
लगाम लगेगी
और रेल व स्टेशन पर
व्यवस्था दुरुस्त होगी !
सब चीजें निजी हो जाए,
पर गुजारिश है
कि सरकार निजी नहीं होगी !
4.
धोखेबाज बीवी
आज के समय में मित्र
अपनी बीवी-बच्चों पर
अपने पुराने मित्रों को
तवज्जों नहीं देते..
सिर्फ़ बीवी-बीवी रट लगाएंगे,
भले ही उनकी बीवी
धोखेबाज निकल जाए !
5.
अंधविश्वास कायम रहेगा !
आज ‘चंद्रयान-2’
यात्रा पर निकल गए,
चंद्र धरातल तक पहुँचे,
पर 8 किलोमीटर दूर ही
इसरो से संपर्क टूट गयी
और यान वहीं घूमते रहे !
रोवर ने लैंडिंग की,
पर पता अता नहीं !
इस अरबों खर्च के मिशन
और आंशिक सफलता के बावजूद
‘चंद्रग्रहण’ पर दकियानूसी भारतीयों का
‘अंधविश्वास’ कायम रहेगा !
6.
पूँछविहीन कुत्ते
कहते हैं,
कुत्ते की पूँछ
सीधी नहीं होती !
….परंतु अफ़सोस है,
मनुष्य में जो कुत्ते होते हैं,
उनकी पूँछ होती ही नहीं !
यानी बेपूँछे कुत्ते !