यह फेसबुक ‘फँसबुक’ है…..
यह फेसबुक ‘फँसबुक’ है….. कुँवारी लड़कियाँ यहाँ एक से एक फोटो डालती हैं, वो तो समझ में आ रही है, कुँवारे लड़के की स्थिति भी इसी ढंग की है, परंतु जब शादी-शुदा महिलाएं और पुरुष जब एक से एक श्रृंगारिक फ़ोटो पोस्ट करती हैं, तो उसे क्या कहेंगे ? जब उनपर like और love प्रतीक आने लगती है, तो उनके क्रमश: पति अथवा पत्नी भी विचलित होंगे !
तो क्या उक्त महिलाओं के लिए कहा ही जा सकता है….. like you always या love you always ! अन्यथा, फेसबुक पर अतिउत्साहित फोटो डालने की क्या जरूरत है ? …..क्योंकि इज्जत एक संवेदनशील अवस्था है !