क्षणिका

5 प्रतिभाशाली क्षणिकाएँ

1.

चंद्रशेखर आजाद

अमर क्रांतिकारी,
स्वबलिदानी,
स्वतंत्रता सेनानी
“चंद्रशेखर आजाद”
के जन्मदिवस पर
सादर नमन !
इलाहाबाद या प्रयागराज
सिर्फ धार्मिक कारणों से ही नहीं,
चंद्रशेखर आजाद के बलिदान
के लिए भी गर्वोन्नत है !

2.

चोली के पीछे ?

‘चोली के पीछे क्या है ?
चुनरी के नीचे क्या है ?’
क्या इस गाने पर
प्रतिबंध नहीं लगनी चाहिए ?
ऐसे-ऐसे गाने
सुर्खियाँ बटोर सकते हैं,
अवार्ड ले सकते हैं !
तो दोषी हम हैं,
गीतकार या गायक नहीं !
हम इसे सुनते क्यों हैं ?
सुनाते क्यों हैं ?

3.

मस्त-मस्त चीज

नारीवादियों को…
‘तू चीज बड़ी है मस्त -मस्त’
‘गोरे -गोरे मुखड़े पे काला -काला तिल’
आदि गाने पर
रोक लगानी चाहिए !
क्यों ? …या आखिर क्यों ?
विचार अभिव्यक्ति
या द्विअर्थी विचाराभिव्यक्ति !
सौंदर्य की सापेक्षता लिए
इतनी कुत्सित अभिव्यक्ति क्यों ?
कि दशकों से भी है ज्यों-त्यों !

4.

पूर्णविराम

भारत में रेडियो प्रसारण
पहलीबार 23 जुलाई 1927 को !
राष्ट्रीय रेडियो प्रसारण दिवस की
शुभकामनाएं ! हृदकामनाएँ !
शुभमंगलकामनाएँ ! शुभेच्छाएँ !
रेडियो अभी भी
लोगों के प्राण है, महाप्राण है !
अगर यह सेवा ठप्प हो गयी,
तो पूर्णविराम है, अल्पविराम नहीं !

5.

विशिष्ट प्रतिभा

जब गुजरात के सीएम थे,
तब भी अमरीका से
गिड़गिड़ाए नहीं !
अब भारत के पीएम हैं,
तो ‘डोनाल्ड ट्रंप’
दुबारा राष्ट्रपति बनने हेतु
आपकी मदद चाह रहे हैं ?
यह ‘कभी नाव पर गाड़ी
और गाड़ी पर नाव’ नहीं है,
अपितु यह
विशिष्ट प्रतिभा का सम्मान है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.