क्षणिका

10 अजीब-अजूबे क्षणिकाएँ

1.

बुलबुल चहकी

सावन आया…
बादल छाए…
बुलबुल चहकी,
फूल खिले,
सब आये,
तुम कब आओगी ?
क्या यह आना जरूरी है ?
फिर क्या मजबूरी, क्या दूरी है ?

2.

पक्का वादा

कोई पुरुष अगर
पत्नी के बदले दाई खोजे
तथा कोई स्त्री अगर
पति के बदले नौकर खोजे,
तो ऐसे परिवार में
कभी लगड़े-झगड़े नहीं होंगे?
वादा पक्का !
सहिये में !

3.

सास-ससुर माई-बाप कैसे ?

कोई महिला या पुरुष
माँ-बाप के साथ-साथ
‘सास’ को ‘माँ’
और ‘ससुर’ को ‘पापा’ ही कहते हैं,
तो पति-पत्नी आपस में
भाई-बहन ही हुए न ?
इसके काट के कोई प्रमाण
किसी के पास है तो देंगे जरा !

4.

नाजायज सिस्टर ?

बहन को ‘सिस्टर’ कहते हैं,
पर ‘साली’ को ‘सिस्टर इन लॉ’ !
यानी साली तो
विधिक (जायज) रूप में बहन है;
तब सगी बहन
नाजायज होती है क्या ?
अंग्रेजी के कोई पोस्टमार्टम डॉक्टर
इसे बताएंगे क्या ?

5.

नर्स के पतिदेव

नर्स को ‘सिस्टर’ कहते हैं !
क्या उनके पति भी
उन्हें
‘सिस्टर’ ही कहते होंगे ?
एक प्रश्न ?
किन्हीं के पास उत्तर है,
तो बताएंगे !
अन्यथा मौन रहेंगे !

6.

हाशिये में हास्य

वैसे सभी पोस्ट को
सीरियस मत लीजिए !
जीवन में हास्य भी जरूरी है….
बिना हास्य की जिंदगी
हाशिये में है !
व्यंग्य भी तो
विशेष अंग होती है !

7.

हाफ गर्लफ्रेंड !

हाफ गर्लफ्रेंड
चेतन भगत पर
खीझ उतारते हुए !
सचमुच जिंदगी में ऐसी
कई हाफ गर्लफ्रेंड हैं !
जो हो,
अत्याधुनिक हो
या ग्रामीण,
लेकिन पत्नी नहीं,
तो हाफ गर्लफ्रेंड ही तो हैं
वे सब !
तसल्ली डॉटकॉम !

8.

सचिन पायलट

एक मित्र से जाना,
मैं दिखने में ‘डीप साँवला’ हूँ !
वे ‘काला’ व ‘ब्लैक’ कहने से
परहेज़ कर गए !
ऐसे कहनेवाले
गोरे-चिट्टे हैं,
सचिन पायलट की तरह
मासूम दिखते हैं !

9.

सचिन पायलट रिटर्न्स

गोरे-चिट्टे
और मासूम चेहरेवाले पर
ज्यादा भरोसा नहीं करना,
क्योंकि वे
‘सचिन पायलट’ होते हैं !
अगर नहीं तो
‘अशोक गहलोत’ से पूछ लीजिए !

10.

हिमा दास

5 बहन में सबसे छोटी है
हिमा दास,
वर्ष 2019 में
उमर 19
और 20 दिन में 6 गोल्ड मैडल।
स्वप्न नहीं, बल्कि सच !
गोल्डन गर्ल हिमा दास
छू लो महाकाश !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.

2 thoughts on “10 अजीब-अजूबे क्षणिकाएँ

  • लीला तिवानी

    प्रिय सदानंद भाई जी, बहुत बढ़िया व रोचक क्षणिकाएँ पढ़कर मजा आ गया.

    • डॉ. सदानंद पॉल

      आदरणीया मैडम🙏
      सादर आभार….

Comments are closed.