मित्रो से अनुराग
अजीत भैया के जन्मदिवस (25 जुलाई) पर कोरोना कहर से बचते हुए अप्रतिम शुभकामनाएं…. एक गोरे भारतीय, जिनके साथ मैं 10 साल रहा, अब तो 21-22 वर्षों से इस शख्सियत से पहचान है। गोरे अंग्रेज की भाँति उनकी अंग्रेजी अच्छी है । रेखांकन और चित्रांकन के उम्दा कलाकार हैं। उस अजीत भैया (श्री अजीत नारायण कटियार) को नाबाद 100 वर्ष की आयु प्राप्त हो, यही प्रार्थना है, यही पाथेयकामना है…. 50 वर्ष पूर्ण कर 51वें जन्मवर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, एतदर्थ अप्रतिम शुभकामनाएं….
••••••
अपने अद्वितीय लंगोटिया दोस्त व क्षेत्र के अद्वितीय शिक्षक, जिनसे पढ़े असंख्य छात्र-छात्राएँ इंजीनियर, डॉक्टर आदि हैं, मेरे वो अप्रतिम मित्र श्री कुमार मुकेश चौरसिया के कर -कमलों में मेरी दोनों संतान (पुस्तक) यानी ‘लव इन डार्विन’ और ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद’…. शुक्रिया दोस्त….