सिर्फ खोये ही….
भारत रत्न अब्दुल कलाम चाचू की पुण्य-तिथि पर उन्हें सादर स्मरण ! कई वर्ष पहले विज्ञान को हिंदी माध्यम में अमर करनेवाले प्रो0 यशपाल भी हमसे सदा के लिए बिछुड़ गए, उन्हें भी सादर श्रद्धांजलि…. तृतीय अ. भा. विज्ञान सम्मेलन, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला सभागार, नई दिल्ली में मेरे उनसे विशेष चिरस्मरणीय यादें जुड़ी हैं…. दोनों संत वैज्ञानिक और भारत निर्माताओं को मेरा सादर नमन….
••••••
अपने सहकर्मी श्री सुधांशु सुधाकर जी के 72 वर्षीय परमाराध्य पिताजी के असामयिक निधन पर ‘चाचाजी’ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति मेरे परिवार की ओर से अश्रुपूर्ण संवेदनाएँ ! वे थोड़े दिनों से बीमार थे ! इस दुःखद घड़ी में हम आपके परिवार के साथ हैं ! पराशक्ति ‘चाचाजी’ के भौतिक काया को मोक्ष प्रदान करें तथा परमशक्ति इस घड़ी में आपके परिवार को दुःख और इस खालीपन को पाटने के लिए शक्ति, साहस और नव-ऊर्जा प्रदान करें….