कविता

7 प्रांजल कविताएँ

1.

चाँद की सूरत

चंद्रयान-2 के कैमरे ने
जो फ़ोटो भेजे हैं,
बुरी खबर लिए है
कि किसी की पत्नी की सूरत
‘चाँद’ से मेल नहीं खा रही है !
ऐसा क्या ?
बेचारे पति लूट गए !

2.

क्षण-क्षण बदलते मौसम

ओह…
मौसम भी क्षण-क्षण में बदल रही है !
आप बीमार होंगी, तो राशि भी हो जाएगी,
क्योंकि वो आहार तो आपसे लेती है..
एक जगह रहने से भी
मन अकुलाए से हो जाते हैं !
ये महामारी की मजबूरी है !
खैर, किसी तरह
संयमित और सुरक्षित रहिये !
बुरे दिन भी निकल जाएंगे !
आपने यादों में रखा,
यह पाथेय है !

3.

काला नमक

मेरे आँगन के पेड़ का
‘अमरूद’….
घर पर सभी इनकी सब्जी
और चोखे भी खाते हैं !
अगर किसी को खाने हैं,
तो गिफ्ट के साथ मेरे यहाँ आइये
यानी गिफ्ट के रूप में
सिर्फ काला नमक !

4.

राष्ट्रपर्व

सामाजिक रिश्ते का पर्व
‘रक्षा बंधन’
राष्ट्रीय पर्व
‘स्वतंत्रता दिवस’ के दिन है,
तो पहले राष्ट्रध्वजारोहण कर ही
‘राखी’ पर्व मनाएँ !
2019 में यही था संदेश,
जागे प्रदेश, जगे देश !

5.

खेती

‘मोती’ की खेती
कैसे की जाती है ?
कोई बताएंगे !
…और मछली की खेती
कैसे होती है ?
क्या मछली की खेती होती है
या कि उत्पादन !
कोई बताएंगे ?
घर बैठे खेती करेंगे !

6.

जॉन्डिस स्क्वायर

विश्व हेपेटाइटिस दिवस
कैसे ? क्यों ?
कारण और निदान जानिए !
बचिए और बचाइये !
परिजनों और प्रियजनों को !
जॉन्डिस को न होने दीजिए
कि तैलीय चीजें कम खाइए !

7.

कुमकुम

बिहार और भोजपुरी की
पहली फ़िल्म
‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’
की नायिका “कुमकुम”
के निधन पर सादर नमन
और श्रद्धांजलि !
हृदयांजलि ! सादरांजलि !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.