स्वागतम् राफेल
स्वागतम् राफेल, स्वागतम् राफेल,
बहुत प्रतीक्षा करवाई तुमने राफेल,
सुना है बड़े शक्तिशाली लड़ाकू विमान हो,
दुश्मन दफा कर देना प्यारे राफेल,
स्वागतम् राफेल, स्वागतम् राफेल.
राष्ट्ररक्षा के समान कोई पुण्य नहीं,
राष्ट्ररक्षा के समान कोई व्रत नहीं,
राष्ट्ररक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं,
राष्ट्र की रक्षा करना प्यारे राफेल,
स्वागतम् राफेल, स्वागतम् राफेल.
तुम ही हमारी आस हो,
तुम ही हमारा किश्वास हो,
तुम ही हमारा साहस हो,
हमारे विश्वास की रक्षा करना प्यारे राफेल,
स्वागतम् राफेल, स्वागतम् राफेल.
जब तक आप राफेल जैसा कोई अस्त्र-शस्त्र की ईजाद करें, राष्ट्ररक्षा के लिए कुछ तो चाहिए, फ्रांस का राफेल ही सही!
29 जुलाई को फ्रांस से भारत आए 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप पहुंचने पर राफेल का हार्दिक स्वागत है.
“हम स्वदेशी और
आत्मनिर्भर का
रट लगाए हुए हैं
और दूसरे देश
यानी फ्रांस से
खरीदकर लाये
‘राफेल’ के लिए
खुशियाँ जता रहे हैं !
अपने देश में ऐसी चीजें
कबतक बन पाएगी !”