कविता

7 अतिशय मर्मभेदी कविताएँ

1.

उद्घाटन

नेताजी ने
वृक्षारोपण का,
ऐसा अभियान चलाया;
कि उद्घाटन में सर्वप्रथम-
‘नागफनी’ का
पौधा लगाया !

2.

स्त्री या इस्त्री

एक ‘इस्त्री’…
कपड़े को सीधी करती,
और दूजी ‘स्त्री’…
मरद को !
वाकई स्त्री अगर नहीं हो,
तो सभी टेढ़े ही रह जाय !

3.

राखी पर्व

इसबार फिजिकल डिस्टेंसिंग है,
पेड़-पौधों को राखी बाँधिये !
वैसे भाइयों की रक्षा
वक्त-बेवक्त बहन ही करते हैं,
इसलिए तो…..
बहन को राखी बाँधने हैं,
किन्तु इसबार तो
दैहिक दूरी के कारण
पेड़-पौधों को राखी बाँधिये !

4.

डॉक्टर दा

आप जिसमें हैं,
पूरी दुनिया उम्मीद लगाए हैं,
इसलिए आपको हर हालत में
स्वस्थ रहने ही होंगे !
मैं तो साहित्य और गणित में
रमकर समय बीता ही देता हूँ,
परहेज हूँ,
किन्तु अदृश्य दुश्मन का क्या पता ?
कब ढील हो और वो कहर बरपा दे !
महामारी से सुरक्षित रहिये !

5.

छुछुन्दर

छू — छू ‘अंदर’
यानी छुओ पर
ये अंदर की बात है,
‘छुछुन्दर’ कहीं के !
अरे, मत छुएंगे,
भरोसा रखिये !
किन्तु गाली तो
नहीं दिया कीजिए !

6.

दोस्ती

पत्रकार और हाजमोला के बीच
दोस्ती टिकती नहीं !
पहले के पेट में बात पचती नहीं,
दूजे सबकुछ पचा जाती है !
यही तो गोलमोल है,
दोनों की रीति-नीति !
फिर भी जीवन एक संगीत है !

7.

रेपिस्ट

बलात्कारी नेतवन
और प्रेशर कुकर में
छनती खूब है,
एक रेप कर प्रमाण मिटा डालते हैं;
दूजे ‘कुकरवा’ तो
हड्डी तक गलाकर प्रमाण मिटा देते हैं !
यह तो रक्षक के भक्षक बनने की
बात रही !
क्यों न किशोरी ऐसे जनों से
मिलने से बचे-बचाएं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.