आया रक्षा बंधन
आया जी आया रक्षा बंधन का त्यौहार ,
भाई – बहनों के प्यार का त्यौहार आया ,
जीवन के जन्मों-जन्मों का साथ लेकर आया ,
बहना भाई के जीवन की रक्षा का मनुहार लेकर आया ,
आया रे आया रक्षा बंधन का त्यौहार लेकर आया
संसार के हर दुखों से भाई की रक्षा का वचन लाया ,
जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा का आशीर्वाद लेकर आया ,
हर संकट में हौसला बढ़ाती बहन भाई को आलोकित करने आयी,
प्यार दुलार भाई पर लुटाती हमेशा प्यार लेकर आयी ,
आया रे आया रक्षा बंधन का त्यौहार लेकर आया ,
जीने की हजारों-हजार साल तक कामना लेकर आया ,
भाई के हर दुखों को हरने की दुआ लेकर आया ,
उनके सुखी जीवन की कामना करती दुलार लेकर आयी ,
अपना अमृत सागर सुख चैन लुटाती प्यार लेकर आयी ,
आया रे आया रक्षा बंधन का त्यौहार लेकर आया ,
बहना भाई की एक शान होती है ,
जीवन में हर परिस्थितियों से भाई को सबसे बचाती है ,
ममता की चादर को भाई पे ओढाती है ,
ममता की मूरत से जीवन को सजाती है !
आया रे आया रक्षा बंधन का त्यौहार आया !
— रुपेश कुमार