क्षणिका

10 आदर्शकोणीय क्षणिकाएँ

1.

चाटुकार

जनता घर पर
पसीने से लथपथ,
डरे राजा-चाटुकार,
सूनी राजपथ !
बगूले और आदमी की
खोज एक है,
मछलियों को दगा देती
उनकी ही विवेक है !

2.

लव और धोखा

दो प्यार करनेवाले
हमेशा ही
एक-दूजे के साथ
धोखा करते हैं;
जब इस धोखाधड़ी से
परास्त हो जाते हैं,
तो दोनों आपस में
शादी कर लेते हैं!

3.

छुरीवाले

‘मुँह में राम, बगल में छुरी’
रखनेवाले
सभी मित्रो को
‘मित्रता दिवस’ के बाद भी
घी-पूवे, खीर-खोवे,
मटन-सटन से
कंठभर आदर-सत्कार !

4.

कुमित्र

सभी ‘चापलूस’ मित्रो को,
जो मुझे भी
हाँ-हाँ कहते हैं
और मेरे विपक्ष को भी
‘हाँ’ करते;
उन्हें इस साल का
सर्वोत्तम मित्रता पुरस्कार !

5.

रवीश पुरस्कार

उन सभी मित्रो को,
जो मेरी गलतियाँ पर मुझे
सबके सामने टोकते हैं,
उन्हें ‘दिल’ से
‘रवीश कुमार’ पुरस्कार से
सुशोभित किये जाते हैं !

6.

सुंदर औरत

दो सुंदर औरतें
एक-दूसरे का सामना
कभी नहीं कर सकती हैं,
चाहे वे दोनों
रिश्ते में
सगी बहन ही क्यों न हो ?

7.

तलाकमय धोखा

प्यार करनेवाले जोड़े
बिना तलाक दिए
अलग हो जाते हैं,
फिर नए सिरे से
किसी अन्य मुर्गे-मुर्गी को
धोखा देने के लिए !

8.

औरत का हाथ

किसी पुरुष के
सफलता के पीछे
‘औरत’ का हाथ होती हैं !
प्रश्न है,
अगर सफल नहीं हो पा रहे हैं,
तो क्या
औरत को
बदल देनी चाहिए ?

9.

हँसते रहो

सोच नहीं, शौच है !
हँस भी लो डार्लिंग !
हँसना गायब क्यों कर दिए हो ?
लोगों को खुद हँसने
और दूसरे को
हँसाते रहने चाहिए !

10.

अपनी-अपनी सोच

यार….
सोच अनुभवों से छनते हैं,
तेरा अनुभव ठीक है,
मेरा ठीक नहीं है !
उम्मीदों पर
दुनिया टिकी है,
पर अबतक दुनिया पे
उम्मीद टिकाए था !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.