अतीत में सावन
मनिहारी में 2017 का रोजनामचा लिए…. कटिहार की ओर से आये टेम्पो को मनिहारी पहुँचने के 2.5 कि.मी. पहले ही जबरिया खाली कराते देखा, वैसे यात्री जो काँवरिया नहीं हैं, उसे भाड़ा भी देने पड़े और मनिहारी के लिए कड़ी धूप में 2.5 कि.मी. पैदल चलना पड़ा । स्थानीय प्रशासन को काँवरियों व श्रावणी भक्तों से इतर उन सामान्य यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए भी कार्य करने चाहिए।
काँवरियों के लिए मनिहारी नगर पंचायतीय मार्ग पर ऐसे सामग्री खुले भोजन हेतु खुला-आकाशालय भी देखा गया, जिनके भोजन-परोसक काँवरियों को जबरिया prepaid खिलाने को तत्पर तो थे ही, साथ ही रुपये ज्यादा ही वसूलते होते ! हमारे प्रतिनिधियों को इस कृत्य पर भी निगरानी रखवाने चाहिए !