लघुकथा

प्रतिभागिता जरूरी

बीपीएससी की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा हेतु मैंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और फीस के रूप में ₹600 जमा कर दिया है । किसी भी संवैधानिक आयोग और किसी राज्य की सर्वोच्च परीक्षा हेतु पंजीयन का मेरा यह क्रम गणनानुसार लगातार 23वीं है । मैं 43वीं से लगातार 65वीं तक पंजीकृत हो चुका हूँ । संभवत: मैं दुनिया का पहला परीक्षार्थी हूँ, जिसने किसी राज्य की संवैधानिक आयोग की प्रशासनिक पदाधिकारी-संदर्भित ‘सर्वोच्च परीक्षा’ हेतु लगातार 23 वीं बार पंजीकृत हुआ हूँ! जो बिल्कुल अजूबा है और यह एक अद्भुत करिश्मा भी है ! मैंने देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों के पीसीएस की मुख्य परीक्षाएं दी हैं।

एक व्याख्यान में आनंद यह कह रहे थे और उनकी बातों को सभी प्रतिभागी गौर से सुन रहे थे।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.