प्रतिभागिता जरूरी
बीपीएससी की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा हेतु मैंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और फीस के रूप में ₹600 जमा कर दिया है । किसी भी संवैधानिक आयोग और किसी राज्य की सर्वोच्च परीक्षा हेतु पंजीयन का मेरा यह क्रम गणनानुसार लगातार 23वीं है । मैं 43वीं से लगातार 65वीं तक पंजीकृत हो चुका हूँ । संभवत: मैं दुनिया का पहला परीक्षार्थी हूँ, जिसने किसी राज्य की संवैधानिक आयोग की प्रशासनिक पदाधिकारी-संदर्भित ‘सर्वोच्च परीक्षा’ हेतु लगातार 23 वीं बार पंजीकृत हुआ हूँ! जो बिल्कुल अजूबा है और यह एक अद्भुत करिश्मा भी है ! मैंने देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों के पीसीएस की मुख्य परीक्षाएं दी हैं।
एक व्याख्यान में आनंद यह कह रहे थे और उनकी बातों को सभी प्रतिभागी गौर से सुन रहे थे।