शिक्षकों में आधुनिक वर्ण-संस्कार !
नियोजित शिक्षक मन्ने ‘आपदा शिक्षक’ ! बिहार सरकार को चाहिए, वे नियोजित शिक्षकों के विभाग बदल देने की कृपा करें ! उन्हें ‘शिक्षा विभाग’ से हटाकर ‘आपदा प्रबंधन विभाग’ में डाल दीजिए, क्योंकि ऐसे शिक्षकों को बिहार शिक्षा विभाग ने तो ‘आपदा शिक्षक’ बना छोड़े हैं।
इनकी चित भी उनकी नहीं है, पट तो है ही नहीं ! चित और पट — दोनों तरह का खेल बिहार सरकार वर्ष-2006 से इनके साथ खेल रहे हैं! बिहार में शिक्षकों के वर्ण तो देखिए–
“शिक्षकों के वर्ण
नियमित शिक्षक माने ब्राह्मण,
शिक्षक नेता माने क्षत्रिय,
कोचिंगवाले शिक्षक माने वैश्य,
नियोजित शिक्षक माने शूद्र?”
फिर तो क्षत्रिय कौन है, यह देखिये–
“भारत के
सभी जातियों में राजा हुए हैं,
फिर राज परिवार के पूत (पुत्र)
यानी राजपूत !
तो फिर ‘राजपूत’
सिर्फ़ एक जाति
कैसे हो गए ?”
अब ब्राह्मण कौन है, यह देखिये–
“माया में रमे व्यक्ति
‘ब्रह्म’ को पा नहीं सकते !
जो ब्रह्म को पा लिए हैं,
वही ब्राह्मण है !
बताइये,
अभी ‘ब्राह्मण’ है ?”
अंतत:, यही कहना है–
“नाम के साथ
जातिगत ‘उपनाम’ ढोनेवाले
हर व्यक्ति
कट्टर जातिवादी हैं ?
भारतीय संविधान का
अनुच्छेद-15
‘मनुस्मृति’ के
वर्ण-संस्कार की
व्याख्या को
मान्यता नहीं देता !”