छतरी
मेरी छतरी प्यारी छतरी,
रक्षा करने वाली छतरी,
बारिश से है मुझे बचाती,
धूप से भी बचाती छतरी.
डंडा बनकर श्वान भगाती,
चोर-लुटेरों से भी बचाती,
कभी-कभी जब पड़े जरूरत.
छतरी छड़ी भी है बन जाती.
मेरी छतरी प्यारी छतरी,
रक्षा करने वाली छतरी,
बारिश से है मुझे बचाती,
धूप से भी बचाती छतरी.
डंडा बनकर श्वान भगाती,
चोर-लुटेरों से भी बचाती,
कभी-कभी जब पड़े जरूरत.
छतरी छड़ी भी है बन जाती.
Comments are closed.
नवीन रोजगार छतरी योजना: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, Naveen Rojgar Chatri
सिंधिया राजमहल में एक हिस्से में समाधि स्थल है जहां छतरियों के नीचे सिंधिया राजवंश के दिवंगत सदस्यों की समाधियां हैं।
अलग-अलग देशों में जरूरत के अनुसार, छतरियां अलग-अलग रूप धर कर लोगों के काम आती रहीं। भारत के साथ साथ मिस्र, यूनान तथा चीन की प्राचीन कलाकतियों में छाते की छवि स्पष्ट तौर पर दिखाई देती है। छतरी के महत्व को देखते हुए कुछ देशों ने एक दिन इसके नाम कर दिया है। इन देशों में 10 फरवरी को अम्ब्रेला डे मनाया जाता है। अगर ग्वालियर के सिंधिया घराने की बात हो तो छतरी का मतलब बदल जाता है।