संस्मरण

जिंदगी-मृत्युनामा

मॉरिशस में ‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ ! जब अपने देश में ही हिंदी की इज़्ज़त नहीं है और भारतीयों के अँग्रेजियापा बकर-पुराण इस कदर हावी है कि सुबह होते ही ‘सुप्रभात’ नहीं Good Morning कह बैठते हैं, ऐसे में ‘मॉरिशस’ में हिंदी सम्मेलन मनाना पिकनिक और सैर-सपाटे के अलावा और कुछ नहीं कहा जायेगा । यह सरकारी खजाने की बर्बादी नहीं, तो क्या है ? मेरे कई मित्र भी इस पुनीत पिकनिक में वहाँ श्रृंगार रस की कविता बांच रहे हैं !
●●
‘केरल बाढ़ त्रासदी’ के लिए मुक्तहस्त आर्थिक सहयोग कीजिये : मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने व्यक्तिगतरूपेण ‘केरल मुख्यमंत्री आपदा कोष’ में जमा किये आर्थिक सहयोग राशि। भारतरत्न अटल जी के प्रति यह सुकृत्य सच्ची श्रद्धांजलि होगी!
●●
गंभीर, शालीन और अनुशासित राजनेता श्रीमान अरुण जेटली की हालत स्थिर ! शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए दुआ की दरकार….
एतदर्थ, परमशक्ति से नम आंखों से प्रार्थना है, स्वीकारिये हमारी विनती, किन्तु यह विनती स्वीकारी नहीं गयी और 2019 में ‘अरुण जेटली’ साहब स्वर्गीय हो गए । सादरांजलि।

 

 

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.