सर्वोच्च पदाधिकारी
देश के सर्वोच्च चारों पदों (राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष, प्रधानमंत्री) पर एक राजनीतिक पार्टी और एक विचारधारा के व्यक्ति ससम्मान विराज चुके हैं । आशा है, अब हम सामाजिक, वैज्ञानिक, आर्थिक, सुरक्षा, वैदेशिक नीति लिए खूब प्रगति करेंगे।
राष्ट्रपति उत्तर भारत से, उपराष्ट्रपति दक्षिण भारत से, लोकसभाध्यक्ष मध्यभारत से, प्रधानमंत्री पश्चिम भारत से, मुख्य सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल पूर्वोत्तर भारत से और श्री नीतीश कुमार के रूप में पूर्वी भारत मिल सम्पूर्ण भारत के प्रतीकार्थ हो गए हैं।
माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू के कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे हुए । यह संयोग ही है, दूसरे वर्ष 370 की समाप्ति और तीसरे वर्ष श्रीरामजन्मभूमिमंदिर हेतु भूमिपूजन समय वे सभापति हैं।