क्षणिका

6 अविस्मरणीय काव्य क्षणिकाएँ

1.

बेवफा सनम

मैं भी कृष्ण हूँ !
रंग कारे-साँवरे,
माँ का नाम यशोदा,
मौसी देवकी;
तो कई हैं मेरे साथ
‘बेवफ़ा सनम’ किए
कि अबतक
निपट कुँवारे योगी हूँ !

2.

आजीविका

वो तो आप बताएंगे !
अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति
365 दिन और 24 घंटे
समाजसेवी बनते हैं,
तो वो आजीविकोपार्जन
कैसे करेंगे ?

3.

ऑनर किलर्स

रोमांस के शहंशाह,
सुपीरियर लवगुरु का
जन्मदिवस है आज !
बावजूद वे योगी हैं !
इस दिवस को
देश के ऑनर किलर्स भी
धूमधाम से मनाएंगे!

4.

गिरिधर गोपाल

एक श्यामला योगी की ओर से
योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्मदिवस पर
प्रभातीय नमन और शुभ दिवस !
यह कहते हुए कि
भक्तिन मीरा-
“मेरे तो गिरिधर गोपाल,
दूजे ना कोई ।”

5.

मेरी राधा

मेरी ‘राधा’ की ओर से
योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्मदिवस पर
सादर नमन !
यह कहते हुए कि
‘गोकुल में है, जिनका वास;
गोपियों संग जो, करे रास ।
देवकी-यशोदा, जिसकी मैया;
ऐसे हैं हमारे, कृष्ण-कन्हैया !’

6.

अनुकूल नहीं

निर्वाचन आयोग के
चुनाव संबंधी गाइडलाइन
सिर्फ थ्योरी है,
प्रैक्टिकल में इसे
अमल में लाना
बेहद मुश्किल है,
वैसे कोरोनाकाल में
चुनाव के लिए
आगामी तीन माह
अनुकूल नहीं है !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.