कविता

हॉरर बाबा

मैं विक्रेता !
गुरु को बेचता हूँ,
राम को बेचता हूँ,
रहीम को बेचता हूँ,
सिंह को बेचता हूँ,
औ’ इंसाँ को भी बेच डाला !
••••
लेकिन वो अनेक में एक ठहरी,
जो दो जून रोटी की खातिर
वा कि भूख की खातिर
तुम्हारे प्रांगण आयी-
औ’ यौन शोषित होकर भी,
अपनी जमीर नहीं बेची !
••••
लेकिन एक तू है-
गुरु को बदनाम किया,
राम को बदनाम किया,
रहीम को बदनाम किया,
सिंह को बदनाम किया,
इंसाँ तक को बदनाम किया,
कि सभी धर्मों के धार्मिक-शब्दों से तूने
धर्मनिरपेक्ष नाम रख तो लिया
और करोड़ों अनुयाइयों के स्वामी बन बैठे,
किन्तु अपनी जवानी को सेवक नहीं बना सका !
••••
कई निरीह अनुयाइयों की बहू-बेटी पे नज़रें
आसाराम से भी आगे बढ़
इस कदरन रख-
कि तूने नोंच डाले चोली
औ’ लूट लिये अबला की ढकी चुनरिया
तुम्हें अनुनायी भी ऐसे मिले-
कि भगवान के नाम पर बहू-बेटी सौंप दे
तो वो कुछ न बोलेंगे
चाहकर भी
क्योंकि तुम उसे
9 माह बाद
नाना वा दादा जो बनाओगे !
••••
ले लिए तूने / इतनी जान
मार दिए तूने / इतने प्राण
सच्चा तो हो नहीं,
फिर क्यों हो,
कैसे हो डेरा-सच्चा
पन्द्रह साल लगे तो लगे
कि हिम्मत तो जुटाई..
तुम्हारे खौफ़ औ’ आतंक के विरुद्ध
एक जज ने-
सच्चा तो जज है बिल्कुल
औ’ कोर्ट उनके डेरा लिए
कोई सौदा (खरीदारी) नहीं किए
अब, तू ही बता दे !
कि कौन हुए डेरा-सच्चा-सौदा ?
••••

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.