6 सादरणीय क्षणिकाएँ
1.
राजेन्द्र दा
‘हंस’ के
महान संपादक
श्रद्धेय राजेन्द्र यादव के
92वें जन्मदिवस पर
सादर नमन
और विनम्र श्रद्धांजलि !
2.
कंचन चौधरी
देश की
दूसरी महिला आपीएस
और पहली महिला डीजीपी
“कंचन चौधरी”
की पहली पुण्यतिथि पर
सादरांजलि,
हृदयांजलि !
3.
आत्मा
मैं सिर्फ़ जीव शरीर
और कर्म को जानता हूँ।
‘आत्मा’ नामक
काल्पनिक बिंब के प्रति
इत्तेफ़ाक नहीं रखता !
4.
घास तक
मैं तो ‘साधना’ करता हूँ,
पर ‘देवी’ भाव दे,
तब ना !
एक तो शूद्र,
ऊपर से कुरूप हूँ!
मैं समोसे तक डालता हूँ,
पर वे घास तक नहीं डालती!
5.
हिफाजत
जब ‘बिल’ का
बेरहमी से पोस्टमार्टम
करते हैं
ये पुल्लिंग लोग,
तो उनकी ‘दिल’ को
हिफ़ाज़त में रखकर ही
क्या फ़ायदा ?
6.
फरमान
दिवस ‘शिक्षकों’ के
यानी 5 सितम्बर;
किन्तु एक राज्य सरकार के
‘गुणी’ विभाग ने
शिक्षकों को
दंडित करने के
फ़रमान जारी कर दिए !