संस्मरण

डायरी से समीक्षा लिए

कटिहार ज़िले में एक इंटर कॉलेज की व्याख्याता श्रीमती रश्मि निशा, जो इतिहास-शोध और पर्यटन-अध्ययन से भी जुड़ी हैं– के हाथों शोध-पुस्तक ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद’….

ध्यातव्य है, छात्राओं में लोकप्रिय रश्मि मैडम किसी विषयों को न केवल बारीकी से समझाती है, अपितु विषय में अंतर्निहित हो उसे आत्मसात भी कर लेती हैं ! सादर अभिनंदन सहित हृदयग्राह्य आभार !
●●
कटिहार ज़िले के एक सरकारी विद्यालय में युवा शिक्षक श्री ए. रिज़वान बारी उच्च शिक्षित परिवार से हैं, उनके पिताजी भी आदर्श शिक्षक हैं ! श्री रिज़वान जी बेहद उत्साही शिक्षक और शिक्षार्थी हैं। वे न सिर्फ़ पढ़ाते हैं, अपितु लिखते भी हैं यानी खुद अच्छे लेखक और पाठक भी हैं।

इतना ही नहीं, उन्हें सामाजिक कार्यों के प्रति न केवल अभिरुचि, अपितु सरोकार भी है । वे उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, अंगिका, मैथिली और सुरजापुरी भाषा को एकसाथ आत्मसात कर चुके हैं ! उनके हाथों में दोनों पुस्तक ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद’ और ‘लव इन डार्विन’….
बहुत-बहुत धन्यवाद और पुस्तक-अध्ययन के लिए अशेष शुभकामनाएं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.