कविता

आदर्श भारतीय

‘अगस्त’ की समाप्ति

और सितम्बर माह का आरंभ !

भारत में ‘कोरोना’ महामारी से

मृत्युदर काफी घटी है,

तो स्वस्थता दर अत्यधिक बढ़ी है ।

अनलॉक 4 के साथ लोग

सामान्य जीवन जीने की तरफ

लौट रहे हैं,

तो उच्च शिक्षा हेतु

मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं,

बावजूद हमें सावधानी बरतनी ही है,

अन्यथा सावधानी हटी,

दुर्घटना घटी !

यह कथ्य ‘तथ्य’ बन

चरितार्थ हो सकती है !

‘कोरोना’ के विरुद्ध

अभी तक टीका ईजाद नहीं हो पाई है,

सिर्फ इस पर कार्य ही चल रही है ।

सितम्बर माह की 5वीं तारीख

शिक्षाविद राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की

जन्म-जयंती लिए है,

तो इसी तारीख को

दुनिया की माँ ‘मदर टेरेसा’ की

पुण्यतिथि भी है !

कोरोनाकाल में

डॉ. राधाकृष्णन के ज्ञान

और मदर टेरेसा की सेवाभाव को जोड़ते हुए

आदर्श भारतीय होने का

उदाहरण पेश करने होंगे !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.