सामाजिक

भारतीय खिलौने

मिट्टी के खिलौने-सकोरे की पुनरावृत्ति का समय है यह ! ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइनीज खिलौने व पुतलों पर अप्रत्यक्ष तरीके से रोक लगाते हुए स्वदेशी खिलौने बनाने पर जोर दिए हैं । फिर तो कुम्हारगिरी से तैयार मिट्टी के खिलौने, सकोरे, बत्तखें, मोर, वकील, ढोलकिया, गुड़िया, डांसर इत्यादि की भी मार्केटिंग हो, क्योंकि यह कला तो भारत की देन है।

भारत में काठ व लकड़ी से तैयार पुतले यानी कठपुतली कला भी सदियों से यहाँ की ही देन है । छत्तीसगढ़ में यह खासे प्रचलन में था, तब पूरे देश में रामलीलाएँ भी कठपुतली कला लिए होती थी। महाभारत सहित कई लोकगाथाएँ भी यथा- शीत-बसंत, आल्हा-ऊदल, राजा सलहेस, घुघली-घटमा, बाला लखींद्र इत्यादि गाथाएँ भी कठपुतली कला के अंतर्गत कुछ दशक पीछे तक दिखाए गए !

मिट्टी के खिलौने या अन्य वस्तुओं से तैयार स्वदेशी खिलौने से बेरोजगारी भी दूर होगी। विकिपीडिया के अनुसार, खिलौना ऐसी किसी भी वस्तु को कहा जा सकता है, जिससे खेलकर आनंद प्राप्त हो। खिलौनों को अक्सर बच्चों से सम्बंधित समझा जाता है, लेकिन बड़े लोग भी इनका प्रयोग करते हैं। भारत में खिलौनों का प्रयोग अति-प्राचीन है और सिंधु घाटी सभ्यता के खंडहरों से भी यह प्राप्त हुए हैं।

पकी मिट्टी के खिलौने टिकाऊ होते हैं, जमीन के अंदर भी धँस कर कई हजार वर्ष के बाद भी ज्यों के त्यों निकलते हैं, किन्तु इनमें टूटने-फूटने का डर लगा रहता है । लकड़ी और बाँस से तैयार खिलौने भी सुंदर होते हैं, किन्तु उनमें पानी पड़ने से या आग लगने से उनकी क्षति हो जाती है । वहीं प्लास्टिक के खिलौने हल्के होते हैं और टिकाऊ भी पानी, मिट्टी, हवा के संपर्क से भी सड़ती-गलती नहीं हैं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.