गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल – रिश्ते टूट जाते हैं

भरोसा जब दरकता है तो रिश्ते टूट जाते हैं,
सलीके जिंदगी जीने के हमसे रूठ जाते हैं।
सियासत बन गई ख़ुदगर्ज़ जब कोई तवायफ-सी,
सरे -बाज़ार तब अस्मत दरिंदे लूट जाते हैं।
अदालत भी ज़माने की बड़ी बेदर्द होती है,
गवाही के बिना सच भी यहाँ हो झूठ जाते हैं
कभी सपने सजाए थे मगर बिखरे सभी ऐसे
उफनकर बुलबुले बारिश में जैसे फूट जाते हैं।
मुहब्बत भी बग़ावत है कभी करके ज़रा देखो,
चढ़े हैं जो मुलम्मेंं हम पे सारे छूट जाते हैं।
— डॉ रामबहादुर चौधरी ‘चंदन’

डॉ. रामबहादुर चौधरी 'चंदन'

जन्म--01 जुलाई1948 फुलकिया ,बरियारपुर ,मुंगेर ,बिहार पिन--811211 मोबाइल--8709563488 , 9204636510 आजकल ,हंस, गगनांचल कादम्बिनी, समकालीन भारतीय साहित्य, वर्तमान साहित्य ,आथारशीला ,नया ज्ञानोदय ,सरीखी साहित्यिक पत्रिकाओं में बराबर स्थान मिला है । आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से रचनाऐं प्रसारित । सम्प्रति --पूर्व प्राचार्य स्वतंत्र लेखन