5 सादरदिवसीय क्षणिकाएँ
1.
सादरांजलि
भारतीय स्वतंत्रता के पितामह
‘दादाभाई नौरोजी
के जन्मदिवस पर
सादर नमन
और विनम्र श्रद्धांजलि,
सादरांजलि !
2.
जन्मवर्षगाँठ
गूगल
के 22वें जन्मवर्षगाँठ पर
यानी 4 सितम्बर को
शुभमंगलकामनाएँ,
हृदकामनाएँ !
3.
प्रतिप्रश्न
नोबेल पुरस्कार विजेता
‘कैलाश सत्यार्थी’ को
6 साल बाद भी
‘भारतरत्न’ नहीं मिलना क्या है ?
सरकार पर
प्रश्न या प्रतिप्रश्न !
4.
घूँसा
‘घूस’ को ‘घूँसा’
ज़िले के
एक बीआरसी में
बिना लेन-देन के
कार्य नहीं होते !
5.
दिवस
दो भारतरत्न में
पहले का जन्मदिवस
और दूसरे के निर्वाण दिवस
दोनों संत
दोनों शिक्षक रहे
यानी 5 सितम्बर की
शुभकामनायें,
हृदकामनाएँ !