6 सर्जनापरक क्षणिकाएँ
1.
सर्जक
मिट्टी की
प्रतिमाओं को लोग
बड़ी तल्लीनता से
खूब पूजा करेंगे,
किन्तु प्रतिमा के सर्जक
‘कुम्हार’ की
पूजा नहीं करेंगे ?
2.
नाखुशी
सबको
खुश रखने की
झूठी कोशिश
मत कीजिए !
अन्यथा
खुश रहनेवाले भी
हमेशा नाखुश दिखेंगे !
3.
ऋषि कपूर
पहली ही फ़िल्म
‘मेरा नाम जोकर’ में
बाल कलाकार के रूप में
नेशनल अवार्ड
प्राप्त करनेवाले
‘ऋषि कपूर’
के जन्मदिवस पर
शुभकामनाएँ,
इस साल 2020 में
कोरोनाकाल में
निधन भी हो गया !
4.
शिक्षक दिवस
3 जनवरी को हो
‘शिक्षक दिवस’ !
एस. राधाकृष्णन से
सीनियर थी,
भारत की प्रथम
आधुनिक शिक्षिका
माता सावित्रीबाई फुले के
जन्मदिन 3 जनवरी हेतु
सादर नमन !
5.
ठेकुआ
एक ‘ठेकुआ’ ने
फारवर्ड
और बैकवर्ड दोस्त के बीच
बोलचाल
बंद करवा दिया !
ठेकुआ की ऐसी मजाल !
6.
विनम्रता
संगीत में भी
शिक्षा पाकर
उनमें है
विनम्रता गायब ?
उल्टे बोनस में
झगड़ते-लगड़ते खूब !