दर्द का सफर
मंजिलों की ख्वाईश में अक्सर कदम डगमगा जाते हैं
फिसल जाते हैं रास्ते हाथों में सिर्फ टुकड़े नजर आते हैं ।
बेपनाह इश्क़ में अक्सर जज्बात का कोई मोल नहीं होता
शायरों के जख्म भी जब हँसते हुए पैगाम नजर आते हैं ।
मदिरा को दोष क्यों देते हो ऐ मेरे साकी
मोह्हबत में टूटे हुए दिल भी अक्सर बेताब नजर आते है
इबादत तो कर न सके किसी के सच्चे उसूलों की
झूठों को अक्सर सच्चे लोग भी बेईमान नजर आते है
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़