विविध

माट सा

भारत रत्न प्रातःस्मरणीय ब्रह्मलीन आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी से बिछुड़े हुए 2 वर्ष से ऊपर हो गए। ब्रह्मलीन दादा जी के लिए ‘बाल’ दान के बाद अब मेरे सिर पर ‘बालों’ के अंकुरण बढ़ रहे हैं। यादों में सदैव रहने के लिए आपको पुनः – पुनश्च प्रणाम !
••••••
एक व्यक्ति ‘माट’सा’ कह शब्दों को बिगाड़ दबंगीयत का परिचय देते हैं।
तो इसपर यही कहूंगा, बचपन में मैं उसे ‘नेटा’ ही कह पाता था, जो कि ‘नाक’ से बहनेवाला धोखे का ‘घी’ है ! चाणक्य जी के नाम प्रसिद्धि लिए है, किन्तु कानून की नजर में भावना की कोई जगह नहीं है!
••••••
आप महँगे गाड़ी खरीदेंगे, उसपर आस्ट्रेलियाई कुत्ते को बिठाएंगे, किन्तु महँगी तेल के नाम पर भारतीय सरकार को कोसेंगे ! मैं तो पैदल यात्री हूँ। ऑटो का किराया पहले ₹20 था, फिर ₹25 हो गया, अब ₹50. पहले मुझे तो सिर्फ ₹5 का अंतर बुझा रहा था, अब दुगुने का बुझा रहा है…., किन्तु कोरोनाकाल में आना-जाना जो कम हो गया है ! सच में, जो तेल पीते हैं, उनके लिए मुश्किलें तो है ! सस्ता के कारण कर्ज लेना पड़ता है और महँगाई से गिड़गिड़ाएंगे नहीं आप और तब देश भी दौड़ेगा !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.