सीएल गाथानामा
कई समाचार-पत्रों में प्रकाशित समाचारों के विशद विश्लेषण पर एक ‘मध्य विद्यालय’ में स्थानीय शिक्षाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण पर पड़ताल ! ध्यातव्य है, औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यालय या विद्यालय में अगर कोई कर्मी या शिक्षक नहीं हैं, तो वो अनुपस्थित माने जाते हैं ! ….. उस पर तब पदाधिकारी हाजिरी काटते हैं, तो यह सामान्य घटना है !
हाँ, पदाधिकारी के समक्ष ही उपस्थित हुए कर्मियों को हिदायत देते हुए उन्हें तत्समय लिए हाजिरी बनाने दिया जा सकता है ! जो कि कर्मी के आग्रह और निरीक्ष्य पदाधिकारी के विवेक पर निर्भर है, अन्यथा CL (आकस्मिक अवकाश), ML (चिकित्सा अवकाश), SL (विशेष अवकाश) या (वअवैतनिक अवकाश !
वैसे किसी भी जॉबशुदा व आजकल के दिनचर्या को देखते हुए मॉर्निंग स्कूल का समय 6:30 AM मानक नहीं है ! अगर किसी के यहाँ एक ही शौचालय है, तो शौचनिवृत्ति के समय युद्ध की स्थिति लिए हो जाती है !