खरी-खोटी
••••••
क्या ‘महात्मा गाँधी’ का जन्म 13 सितम्बर 1868 को हुआ था ? एक रिसर्च !
••••••
आज चौक पर अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, एक 71 वर्षीय बुजुर्ग बड़ी चुभीली अंदाज़ में ‘भजन’ गा रहे थे, उसी समय कॉलेज जाने को टेम्पो पकड़ने आयी 20 वर्षीया एक युवती ने बेहद कर्कश अंदाज़ में उस बुजुर्ग के समक्ष आकर कह दी- ‘अपने को अनूप जलोटा समझा है क्या ? मैं नहीं पटनेवाली !’
••••••
हम ‘आस्तिक’ और ‘नास्तिक’ के बहस से परे ‘वास्तविक’ बने !
••••••
19 सितंबर 2019 एक विशेषता लिए आज की तारीख 10 दिन पहले, 10 दिन बाद व 10 साल बाद आएगी, इनमें है 3 बार 9, जो है अधिकतम 6 बार !
••••••
दिल से दिल तक, मित्र से मित्र तक शुभ संध्या से स्वप्निल रात्रि तक “तुम ही तुम” !
••••••
प्रजातंत्र में वंशवाद-राजतंत्र !
••••••
भारत के गेंदबाजों ने पहले तो पाकिस्तान को सस्ते में समेटा ।
फिर भारत के बल्लेबाज़ भी कर रहे हैं ‘रन वर्षा’ ! क्या भारत ‘एशिया कप क्रिकेट’ में वाकई ‘शेर’ साबित होगा ? …. या इंगलैंड दौरे के बाद रहेंगे ‘फंटूश’ ! भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया है।